औरत और पर्वत का रिश्ता बड़ा पुराना
दुःख साक्षी है जानता है रिश्ता निभाना
पर्वत स्थिर होकर भी विचारशील
शांत अविचलित और गंभीर
मूक दर्शक बन जाते हैं विचार
छातियों में धंस धंस कर करते हैं वार
औरत जिस्म रखती है गिरवी मिटाने को भूख
कोख में करती है सृजन पिलाती है अपना दूध
गगन भेदी आर्तनाद पर वाणी निःशब्द
अदम्य साहस का दिखाती है उपक्रम
निरुपाय है क्या करे जानती है कसौटी का सच