Monday, 11 June 2012

आप

रहते हो साथ
जैसे हवा का वास
जीवन में विश्वास
खुशबू का अहसास
ह्रदय में स्पन्दन
विपत्ति में क्रन्दन
कहानी में चरित्र
पात्रों की अभिव्यक्ति
तूलिका में रंग
प्रक्रति के संग
कविता में शब्द
मन में आनन्द
जीव में आत्मा
आत्मा में प्रकाश
प्रकाश में आप
रहते हो साथ