रहते हो साथ
जैसे हवा का वास
जीवन में विश्वास
खुशबू का अहसास
ह्रदय में स्पन्दन
विपत्ति में क्रन्दन
कहानी में चरित्र
पात्रों की अभिव्यक्ति
तूलिका में रंग
प्रक्रति के संग
कविता में शब्द
मन में आनन्द
जीव में आत्मा
आत्मा में प्रकाश
प्रकाश में आप
रहते हो साथ
जैसे हवा का वास
जीवन में विश्वास
खुशबू का अहसास
ह्रदय में स्पन्दन
विपत्ति में क्रन्दन
कहानी में चरित्र
पात्रों की अभिव्यक्ति
तूलिका में रंग
प्रक्रति के संग
कविता में शब्द
मन में आनन्द
जीव में आत्मा
आत्मा में प्रकाश
प्रकाश में आप
रहते हो साथ
No comments:
Post a Comment