Monday, 7 January 2013

तुम और मैं

तुम असीम मैं छुद्र बिंदु हूँ
तुम अगाध तो मैं सीमित हूँ
तुम स्रष्टि रचयिता मैं रचना हूँ
तुम प्रेम पुजारी मैं प्रियतम हूँ
तुम घर आँगन मैं उपवन हूँ
तुम लोरी मैं स्वप्न सद्रश हूँ
तुम अनंत और मैं अंकुर हूँ
तुम और मैं मिल एक बिंदु हूँ 

No comments:

Post a Comment