अच्छा लगता शान्त सतह को
चीर चीर कर आगे बढना
कभी रात्रि में अच्छा लगता
घर से बाहर दौड़ लगाना
हैप्रफुल्ल मन अच्छा लगता
एक दूसरे को अपनाना
आँचल से वो हवा डुलाना
नैनो की मनुहार समझना
गीले गीले बाल सुखाना
अच्छा लगता है सहलाना
कैसे सीखा हमने ये सब
साथ निभाना प्यार लुटाना
अच्छा लगता शान्त सतह को
चीर चीर कर आगे बढना
चीर चीर कर आगे बढना
कभी रात्रि में अच्छा लगता
घर से बाहर दौड़ लगाना
हैप्रफुल्ल मन अच्छा लगता
एक दूसरे को अपनाना
आँचल से वो हवा डुलाना
नैनो की मनुहार समझना
गीले गीले बाल सुखाना
अच्छा लगता है सहलाना
कैसे सीखा हमने ये सब
साथ निभाना प्यार लुटाना
अच्छा लगता शान्त सतह को
चीर चीर कर आगे बढना
No comments:
Post a Comment