Friday, 12 July 2013

अच्छा लगता

अच्छा लगता शान्त सतह को
चीर चीर कर आगे बढना
कभी रात्रि में अच्छा लगता
घर से बाहर दौड़ लगाना
हैप्रफुल्ल मन अच्छा लगता
एक दूसरे को अपनाना
आँचल से वो हवा डुलाना
नैनो की मनुहार समझना
गीले गीले बाल सुखाना
अच्छा लगता है सहलाना
कैसे सीखा हमने ये सब
साथ निभाना प्यार लुटाना
अच्छा लगता शान्त सतह को
चीर चीर कर आगे बढना 

No comments:

Post a Comment