मैं अद्वय हूँ
पूंछने दो सवाल दर सवाल
लम्हा लम्हा मुट्ठी में हो
यह माँ ही तो बतायेगी
तन से ही नहीं
मन से भी सुन्दर बनायेगी
जीना सीखना है
दरिंदों से लड़ना है
चाटुकारों की मंडी में
चन्दन सम रहना है
लोग क्या कहेंगे
इससे न डरना है
आत्मविश्वास से परिपूर्ण
भविष्य संवारना है
कमज़ोर नींव नहीं
मज़बूत बनना है
इसलिए पूंछने दो
सवाल दर सवाल
क्योंकि मैं अद्वय हूँ
No comments:
Post a Comment