अम्मां की गुड़िया
पापा की बिटिया हूँ
दादी की परी
दादू की दुलारी हूँ
निपट अनाड़ी
जादू की पिटारी हूँ
बचपन बुलाता है
दौड़ी चली जाती हूँ
मन करता है
आम के बागों में
कोयल सी कूकूँ
बादल की छांव में
मोर बन नाचूँ
सरसों के खेतों में
बसंत बहार बनूँ
प्रेम के समुद्र से
बादल बनाऊँ
संपूर्ण पृथ्वी पर
नेह बरसाऊँ
No comments:
Post a Comment