गहरे शान्त अन्तःकरण में
अव्यक्त क्रन्दन ध्वनित हो उठा
सृष्टिकर्ता के सिवा उसे कोई सुन नहीं सका
विचारों का भयंकर झंझावत
अन्तर्द्वन्द से घबरा गया
वेदना और अश्रुओं का सम्मिश्रण
सीप के मोती सम नैनों में समा गया
तीर से घायल हिरणी सा कंठ अवरुद्ध हुआ
मैं कुछ भी बोल सकने में असमर्थ हुआ
माँ गर्भ का कलंक समझ रोती बिसूरती
उदासीन है मन के भावों को नहीं देखती
संकेतों के नये पल्लव कंपाते हैं
खंजन पक्षी सी मेरी चमकती आँखें
बिना अनुवाद ही सब कुछ बताती हैं
शब्दहीन एकान्त और मौन आकुलता
प्रकृति के समान असीम अदभुत परिपूर्णता
पुंजीभूत अप्रकाशित अपरिहार्य दुखः भार
किसी को नहीं मेरी अव्यक्त पीड़ा का आभास |
अव्यक्त क्रन्दन ध्वनित हो उठा
सृष्टिकर्ता के सिवा उसे कोई सुन नहीं सका
विचारों का भयंकर झंझावत
अन्तर्द्वन्द से घबरा गया
वेदना और अश्रुओं का सम्मिश्रण
सीप के मोती सम नैनों में समा गया
तीर से घायल हिरणी सा कंठ अवरुद्ध हुआ
मैं कुछ भी बोल सकने में असमर्थ हुआ
माँ गर्भ का कलंक समझ रोती बिसूरती
उदासीन है मन के भावों को नहीं देखती
संकेतों के नये पल्लव कंपाते हैं
खंजन पक्षी सी मेरी चमकती आँखें
बिना अनुवाद ही सब कुछ बताती हैं
शब्दहीन एकान्त और मौन आकुलता
प्रकृति के समान असीम अदभुत परिपूर्णता
पुंजीभूत अप्रकाशित अपरिहार्य दुखः भार
किसी को नहीं मेरी अव्यक्त पीड़ा का आभास |
No comments:
Post a Comment