Wednesday, 30 November 2011

अनाथ

कहते हैं दुनिया सुन्दर है माता है सृष्टि स्वरूप बनी 
इस रंग बदलती दुनिया में माँ का एक रूप है ऐसा भी
लालच के पर्दे ने देखो माँ से ममता ही छीन लिया
अवांछित बनकर जन्मी थी माँ ने ही मुझको फेंक दिया
जिंदा मुझको कुत्ते नोचें दुर्भाग्य मेरा अब शुरू हुआ
कितने ही चींटे लिपट गये हैं छेद किये देते मुझमें
फुटपाथों पर हूँ पड़ी हुई किस्मत से मत खा गई मैं
इतना मजबूत जिगर देखो मैं फिर भी बच ही जाती हूँ
दिल में पीड़ा के भाव छिपा ऊपर से मैं मुस्काती हूँ
जिसको माँ ने ही त्याग दिया, ईश्वर उसको क्या अपनाता
मरना तो यहाँ हुआ असं पर मरना कितना मुश्किल लगता
माँ ने अनाथ है बना दिया जीने का संबल ढूंढ रही
नश्तर है चुभाये अपनों ने बेगानों से शिकायत न रही|

No comments:

Post a Comment