फर्क नहीं पड़ता अँधेरी रातों का
पति की डांट और सास के तानों का
देवर के उलाहनों और ननद के धमकाने का
पडोसी के व्यंग और दासी सी परिस्थिति का
चाटुकारों की बस्ती है मोल नहीं भावनाओं का
प्रयास मिथ्या है संतुष्ट कर पाने का
अब तो आदत हो गयी है डर नहीं लगता
जुर्म सहना भी जुर्म करने से कम नहीं होता
मैं गाय नहीं हूँ जो खूंटे से ही बंधी रहूँ
अपने ही बनाये मकडजाल में फंसी रहूँ
अब छुपाती नहीं दर्द भरे आंसू न शर्माती हूँ
सजती संवरती हूँ खुद को निहारती हूँ
उलझी लटों को रिश्तों सा सुलझाती हूँ
मनाती हूँ उत्सव और स्वयं मुस्कराती हूँ .
नए वर्ष की तरह नयी खुशियों का स्वागत करती हूँ .
पति की डांट और सास के तानों का
देवर के उलाहनों और ननद के धमकाने का
पडोसी के व्यंग और दासी सी परिस्थिति का
चाटुकारों की बस्ती है मोल नहीं भावनाओं का
प्रयास मिथ्या है संतुष्ट कर पाने का
अब तो आदत हो गयी है डर नहीं लगता
जुर्म सहना भी जुर्म करने से कम नहीं होता
मैं गाय नहीं हूँ जो खूंटे से ही बंधी रहूँ
अपने ही बनाये मकडजाल में फंसी रहूँ
अब छुपाती नहीं दर्द भरे आंसू न शर्माती हूँ
सजती संवरती हूँ खुद को निहारती हूँ
उलझी लटों को रिश्तों सा सुलझाती हूँ
मनाती हूँ उत्सव और स्वयं मुस्कराती हूँ .
नए वर्ष की तरह नयी खुशियों का स्वागत करती हूँ .