Friday, 23 December 2011

मेरा जन्म

मेरा जन्म
चुनौतियों का जन्म
चुनौतियाँ भी डर गईं
मैंने सोचा मुझे देख कर भाग गईं
मेरी सोच गलत हो गई
चुनौतियाँ असीमित हो गईं
मुझे जीने का मार्ग दिखा गईं
विचारों को नई दिशा दे गईं
चुभन की जगह शांति तलाशनी है
चुनौतियों को मधुर गीत बनाना है
पर्वत मालाओं की तरह ठहरनाहै
वृक्ष की तरह झुक जाना है
अस्तित्व बचाना है तो
स्वीकार करना है
अंधकार को भी
वर्ष के अंत की तरह
हर्षोल्लास से स्वागत करना है
जन्म दिन और नए वर्ष का .

No comments:

Post a Comment