दुबली पतली छरहरी गोरी शायद आज के विज्ञापन जैसी
ऊँचा चौड़ा माथा उस पर बड़ी सी गोल बिंदी लगाती
जो बिल्कुल पूर्णिमा के चाँद की तरह ही चमकती रहती
इसीलिए चबूतरे पर शतरंज खेलते बाबूजी का मन
आपके बुलौवा से वापस आने का इंतजार करता
सान्झ होते होते बोल ही पड़ते तुम्हारी अम्मा नहीं आयीं
देखो क्या हुआ सब लोग चले गए
मैं जानती हूँ बढती उम्र का प्यार शायद ऐसा ही होता है
उम्र की तरह वह भी बढ जाता है पता नहीं चलता
अचानक बाबूजी ने बिदाई ले ली चिरनिद्रा में सो गए
बस आपके व्यक्तित्व को नया आयाम मिला
शांत सरल निश्छल निर्मल व्यक्तित्व वाली
ईर्षा द्वेष लोभ मोह लोक परलोक सब से परे
एक दिन बोलते बोलते अचानक चुप हो गईं
बैकुंठ चौदस का दिन बैकुंठ सिधार गईं
अब सिर्फ मेरे अन्दर बह रहे लहू के हर कतरे में हो
शायद इसलिए कि मैं भी अब उस उम्र में प्रवेश कर रही हूँ
जहाँ से आपने नश्वर संसार से बिदाई ली सदा सदा के लिए .
ऊँचा चौड़ा माथा उस पर बड़ी सी गोल बिंदी लगाती
जो बिल्कुल पूर्णिमा के चाँद की तरह ही चमकती रहती
इसीलिए चबूतरे पर शतरंज खेलते बाबूजी का मन
आपके बुलौवा से वापस आने का इंतजार करता
सान्झ होते होते बोल ही पड़ते तुम्हारी अम्मा नहीं आयीं
देखो क्या हुआ सब लोग चले गए
मैं जानती हूँ बढती उम्र का प्यार शायद ऐसा ही होता है
उम्र की तरह वह भी बढ जाता है पता नहीं चलता
अचानक बाबूजी ने बिदाई ले ली चिरनिद्रा में सो गए
बस आपके व्यक्तित्व को नया आयाम मिला
शांत सरल निश्छल निर्मल व्यक्तित्व वाली
ईर्षा द्वेष लोभ मोह लोक परलोक सब से परे
एक दिन बोलते बोलते अचानक चुप हो गईं
बैकुंठ चौदस का दिन बैकुंठ सिधार गईं
अब सिर्फ मेरे अन्दर बह रहे लहू के हर कतरे में हो
शायद इसलिए कि मैं भी अब उस उम्र में प्रवेश कर रही हूँ
जहाँ से आपने नश्वर संसार से बिदाई ली सदा सदा के लिए .
No comments:
Post a Comment