Tuesday, 20 December 2011

जी चाहता है

बचपन में लौटने का
फूलों संग खिलने का
अठखेली करने का
छुट्टी मनाने का
चिड़िया उड़ाने का
मासूमियत ओढ़ने का
धरती भिगोने का
चाँद पर जाने का
तारों से खेलने का
परियों संग उड़ने का
कहानियां सुनने का
भरोसा करने का
अम्मा से मिलाने का
जी चाहता है .

No comments:

Post a Comment