तरंगित संगीत
उमड़ती लहरें
लहरों का गर्जन
बल खाती पवन
नर्म सुनहरी धुप
सजे संवरे उंट
पीठ पर पर्यटक
दुकान बने युवक
सीप और शंख
मछलियों के झुण्ड
आनंदित करता स्नान
बच्चों की मनमोहक मुस्कान
प्रफुल्लित मन समुद्र दर्शन
उमड़ती लहरें
लहरों का गर्जन
बल खाती पवन
नर्म सुनहरी धुप
सजे संवरे उंट
पीठ पर पर्यटक
दुकान बने युवक
सीप और शंख
मछलियों के झुण्ड
आनंदित करता स्नान
बच्चों की मनमोहक मुस्कान
प्रफुल्लित मन समुद्र दर्शन
No comments:
Post a Comment